गाजीपुर, एजेंसी। जिले के मरदह थानांतर्गत एक विवाहिता को कथित रूप से जबरन ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले पीएसी के जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।


मरदह थानाध्यक्ष श्याम जी यादव के अनुसार गांव में रहने वाली पीड़ित युवती बुधवार की शाम को शौच के लिए घर से निकली थी। पीएसी जवान ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।



पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद महिला के हाथ पैर बांधकर उसे नहर के पास फेंक दिया। जहां से उसे बरामद कर लिया गया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पीएसी जवान अभय यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।