Aligarh PM CARES Fund: पीएम केयर्स फंड से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन आज वाइस चांसलर तारिक मसूर ने किया. जनरेशन प्लांट प्रति मिनट एक हजार लीटर ऑक्सीजन देगा. ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा सम्पूर्ण किया गया है.

मरीजों को होगा लाभ AMU मेडिकल कॉलेज के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओबैद अहमद सिद्दीकी को इस परियोजना का नोडल अधिकारी बनाया गया था. इस ऑक्सीजन प्लांट से बहुत हद तक यहां के मरीजों को फायदा होगा. इस प्लांट की ऑक्सीजन को आवश्यक वार्डों से संबद्ध किया गया है. 

स्वीकृत हुआ था बजट दरअसल, कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी पूरे देश में देखी गई थी. अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भी उस दौरान मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद पीएम केयर्स फंड से एएमयू को ऑक्सीजन जनेरेशन प्लांट लगाने के लिए बजट स्वीकृत हुआ था. आज इस ऑक्सीजन जनेरेशन प्लांट का उद्घाटन एएमयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर ने किया.

तीन ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैंमीडिया से बात करते हुए एएमयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारीक मंसूर ने कहा कि हम तीन ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं. एक का उद्घाटन हम पहले कर चुके हैं वो हमारे पूर्व छात्रों ने डोनेशन किया था. एक ये पीएम केयर्स फंड से मिला है, ये भी तैयार हो गया है और तीसरा भी लगने वाला है. वो भी आने वाले दो-तीन दिन में यहां आ जाएगा. वो भी पीएम केयर्स फंड से लग रहा है. एक हफ्ते के अंदर में ऑपरेशनल हो जाएगा.

ऑक्सीजन की शॉर्टेज नहीं होगीतारीक मंसूर ने कहा कि पूर्व छात्रों ने जो दिया है वो ट्रामा सेंटर के लिए, कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के लिए और गायकोनॉलॉजी डिपार्टमेंट के लिए है. ये दूसरा वाला आईसीयू, पीडियाट्रिक्स आईसीयू , सीसीयू , सीसीडब्लू के लिए है. इससे फायदा ये होगा कि लिक्विड ऑक्सीजन हमें नहीं मिल रही तो हमारे पास ये बैकअप है. इससे ऑक्सीजन की शॉर्टेज नहीं होगी. 

ये भी पढ़ें: 

UBSE 10th-12th Result 2021: उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, इस लिंक पर करें चेक