Lucknow Traffic News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार, 14 मई को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. यह तिरंगा यात्रा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के संदर्भ में आयोजित की जा रही है. इस यात्रा में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. यह यात्रा सीएम के सरकारी आवास से निकाली जाएगी.
जानकारी के मुताबित मुख्यमंत्री योगी के आवास 5-कालीदास मार्ग से सुबह 8 बजे पर ‘‘तिरंगा शौर्य यात्रा’’ का कार्यक्रम होना है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी हरि झंडी दिखाएंगे जिसको देखते हुए आज कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है.
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि डिगडिगा/ताज अण्डरपास की तरफ से आने वाला यातायात समतामूलक चौराहा से 1090 की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात समतामूलक चौराहा से बैराज रोड होते हुए पीएनटी बालू अड्डा से डालीगंज सिकन्दरबाग होकर अथवा आर0आर0 बन्धा चौराहा से पेपरमील तिराहा से सिकन्दरबाग चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
बहराइच की सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर मेला लगने को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
जियामऊ मोड़ की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धितजानकारी दी गई कि पीएनटी बालू अड्डा से आने वाला यातायात 1090 चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह यातायात बैराज रोड से समतामूलक चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
वहीं डालीगंज की तरफ से जियामऊ मोड़ की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह यातायात सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
इसके साथ ही एस0एन0 ब्रिज/कटाईपुल की तरफ से आने वाला यातायात गोल्फ क्बल चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा से एनेक्सी से सिसेण्डी से रॉयल होटल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
बताया गया कि लालबत्ती चौराहे की तरफ से गोल्फ क्लब चौराहा की तरफ जाने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह यातायात बन्दरियाबाग चौराहा से डीएसओ चौराहा से हजरतगंज चौराहा से सिकन्दरबाग चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि हजरतगंज चौराहा से पार्क रोड होकर जानेवाला यातायात गोल्फ क्बल चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज से सिकन्दरबाग चौराहा से पेपर मिल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
बन्दरियाबाग चौराहा से 1090 तक यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धितसाथ ही गोमतीनगर से उद्यान चौराहा होकर 1090 चौराहा की तरफ आने वाला यातायात सामाजिक परिवर्तन स्थल ढ़ाल से 1090 चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह यातायात ताज अण्डरपास से समतामूलक से बैराज रोड अथवा आर0आर0 बंधा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
जानकारी के अनुसार डीएसओ की तरफ से बन्दरियाबाग चौराहा से गोल्फ क्लब चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बन्दरियाबाग चौराहा से लालबत्ती चौराहा से कटाईपुल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. इसके अलावा बन्दरियाबाग चौराहा से 1090 चौराहा के मध्य यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.
साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि अगर किसी को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल जाना हो, या एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, स्कूल वैन, शव वाहन या किसी और जरूरी सेवा को ले जाना हो और तय डायवर्जन रास्ता उपलब्ध न हो, तो ऐसी स्थिति में ट्रैफिक पुलिस या सिविल पुलिस की अनुमति से उन गाड़ियों को बंद रास्ते से भी जाने दिया जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर – 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है.