India Strikes in Pakistan: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की है. जिसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर पाक मीडिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के न्यूज चैनल की एक एंकर फूट-फूट कर रोते हुए दिख रही है. जिसे लेकर अब समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने ज़ोरदार निशाना साधा और कहा कि भारत आतंकवाद की नामोनिशान मिटा देगा.
सपा नेता आईपी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाकिस्तानी एंकर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रोते हुए हमले में मारे गए लोगों के लिए दुख जताते हुए कह रही है कि खुदा उन्हें ताकत दे. सपा नेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा- 'पाकिस्तान की TV एंकर...अभी तुम लोगों को और फूट फूट कर रोना है. सिंदूर उजाड़ने वालों का अब यही अंजाम होगा.. आतंकवाद का नामोनिशान मिटा देगा भारत.. जयहिंद.'
न्यूज चैनल पर रोते दिखी पाकिस्तानी एंकरएबीपी न्यूज पाकिस्तानी एंकर के इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पहलगाम में घूमने गए भारतीय नागरिकों को धर्म पूछ-पूछकर गोली मार दी गई थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि आतंकियों की इस हिमाकत का करारा जवाब दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा भारत ऐसी जवाब देगा जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी. हुआ भी बिलकुल वैसा ही है.
भारतीय सेना ने मंगलवार की रात को पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में चलाए जा रहे आतंकी संगठनों पर चुन-चुनकर कार्रवाई करते हुए 9 आतंकी कैपों को तबाह कर दिया है. जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं. इस कार्रवाई के बाद यूपी में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. यूपी के डीजीपी ने सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी पुलिस एक्शन में, राज्य भर में रेड अलर्ट, DGP ने दी अहम जानकारी