Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय ने सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है. भारतीय सूरवीरों के साहस को आज पूरा देश सलाम कर रहा है. राजनीतिज्ञ से लेकर धर्माचार्य और आम लोग भी भारतीय के पराक्रम की सराहना कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने प्रतिक्रिया दी है.
ऑपरेशन सिंदूर पर जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा, "भारत ने अपना जवाबी हमला शुरू कर दिया है. भारत कभी भी उकसावे पर पहले हमला नहीं करता है. जब कोई अति कर देता है तो भारत का पलटवार शुरू होता है. उन्होंने कहा कि यह तो बस शुरुआत है. जिस तरह देवी सीता का अपमान करने पर राक्षसराज रावण का नाश हुआ था, उसी तरह अब पाकिस्तान ने भारत की एक बेटी की पवित्र निशानी और उसके सिंदूर को नष्ट करने के लिए आतंकवादियों को भेजकर अपनी कब्र खुद खोदी है.
उन्होंने कहा कि भारत ने पहले ही झटके में पाकिस्तान ने 9 आतंकवादी ठिकानों को धूल में मिला दिया है. कहा कि अमेरिका ने सुरक्षा के लिए पाकिस्तान को F-16 दिया था उसे भी भारतीय सेना ने धूल मे मिला दिया है. यह पलटवार का श्री गणेश है और इसे लेकर पूरे देश में खुशी है.
PoK भारत का हिस्सा बनेगा तो मनेगी दिवालीउन्होंने कहा कि जिस दिन पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा बन जाएगा, पूरा देश दिवाली मनाएगा-पटाखे फोड़े जाएंगे, मिठाइयां बांटी जाएंगी और हम सभी उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं." बता दें कि इंडियन आर्मी, वायु सेना और नौसेना ने मिलकर 6-7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POJK) में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इन ठिकानों पर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के 900 आतंकियों को निशाना बनाया गया. भारत ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है.
प्रेस कांफ्रेंस में सेना ने बताया कि लक्ष्यों के बारे में आर्मी के पास विश्वस्त जानकारी थी, जिसके आधार पर ऑपरेशन को लॉन्च किया गया और साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश भी यहीं रची गई थी. भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि इस बात का खास ख्याल रखा गया कि कोई आम नागरिक निशाना न बनें. सिर्फ आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- अब 15 साल तक खिलौना लेकर...