India Pakistan News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर केशव ने लिखा कि पाकिस्तान परेशान हो गया है.
उन्होंने लिखा कि जल, थल और आसमान - सबसे परेशान पाकिस्तान! जय हिंद! वहीं फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि भारतीय सेना ज़िंदाबाद जय हिन्द, जय भारत.
भारत-पाक तनाव के बीच यूपी के मुजफ्फरनगर में युवक का विवादित वीडियो वायरल, पुलिस ने किया अरेस्ट
अमृतसर में ड्रोन किए नष्ट, जम्मू और कश्मीर में एक अफसर समेत पांच की मौतइन सबके बीच भारतीय सेना ने शनिवार को अमृतसर की खासा छावनी में उड़ रहे पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट कर दिए और पाकिस्तान को भारत की संप्रभुता का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी. भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान हमारी पश्चिमी सीमाओं पर ड्रोन और अन्य हथियारों से लगातार हमले कर रहा है.’’ बयान में कहा गया, ‘‘ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग पांच बजे अमृतसर की खासा छावनी में दुश्मन के कई ड्रोन उड़ते देखे गए जो हथियारों से लैस थे. हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने दुश्मन के ड्रोन के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की और उन्हें नष्ट कर दिया.’’ सेना ने कहा, ‘‘भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और भारतीय नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का प्रयास अस्वीकार्य है.’’ सेना ने कहा कि वह दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी.
वहीं जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिले में शनिवार तड़के पाकिस्तान की गोलेबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके स्टाफ के दो कर्मचारी शहर में उनके (थापा के) आवास पर गोला गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया. अधिकारी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राजौरी से दुखद समाचार मिला. हमने जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक निष्ठावान अधिकारी को खो दिया है. उन्होंने (थापा ने) कल ही उपमुख्यमंत्री के साथ जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और वह मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से हुई बैठक में भी शामिल हुए थे.’’