UP Politics: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने शुक्रवार को आजम खान (Azam Khan) से जेल में मुलाकात की. शिवपाल और आजम की मुलाकात करीब एक-सवा एक घंटे तक चली. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराजगी के बीच शिवपाल-आजम की मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. यही नहीं राजनीतिक दलों में भी इसे लेकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna), संजय निषाद (संजय निषाद) और महान दल के नेता केशव देव समेत समेत सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने इस पर प्रतिक्रिया दी.
संजय निषाद ने साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने शिवपाल यादव और आजम खान की मुलाकात पर निशाना साधा और कहा शिवपाल यादव को जेल में बंद आजम खान से मिलने नहीं जाना चाहिए, क्योंकि जेल में वो बंद होता है जिसने अपराध किया होता है और आजम खान लंबे समय से जेल में निरुद्ध है. अगर अपराध ना किया होता तो अब तक उनको जमानत मिल गई होती. लेकिन गलत तरीके से जमानत पाने के लिए कागज बनवाने में देर होती है तभी अभी तक उन्हें जमानत नहीं मिली है. साथ ही उन्होंने सपा पर निशाना साधा और कहा कि मुलायम सिंह यादव के समय ही इस पार्टी में समाजवाद नहीं था. असली समाजवाद तो मोदी और योगी के नेतृत्व में देखने को मिल रहा है.
सुरेश खन्ना ने कही ये बातमहान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि शिवपाल सिंह अगर गठबंधन की मीटिंग में शामिल हुए, तो मैं उस मीटिंग में नहीं जाऊंगा. मेरे नेता अखिलेश यादव हैं. कल ओमप्रकाश राजभर ने साथ बैठने के लिए फोन किया था, शिवपाल सिंह अब बीजेपी के संपर्क में हैं. वहीं संसदीय कार्य मंत्री और सुरेश खन्ना ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में किसी को भी कहीं जाने की और किसी से भी मिलने की आजादी है इस पर किसी तरह की रोक नहीं है, किसी के बोलने पर भी कोई रोक नहीं है
शिवपाल-आजम की मुलाकात पर बोले ओपी राजभरइस बारे में जब सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे शिवपाल यादव की मुलाकात महज एक औपचारिकता है. उन्होंने ये भी कहा कि तीसरे मोर्चे की आग सुलग रही है. आज देश और प्रदेश में महंगाई लोगों का बजट बिगाड़ रही है. लोकसभा चुनाव सपा और भाजपा के बीच होगा. बाकि कोई पार्टी दूर दूर तक मैदान में नही है. ओमप्रकाश राजभर ने साफ तौर पर कहा कि हम अखिलेश यादव के साथ हैं हम किसी दूसरे के साथ नहीं जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-