वाराणसी. यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा ने अकेले उतरने का फैसला किया है. बसपा के अकेले चुनाव लड़ने के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. उधर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओपी राजभर ने मायावती पर कटाक्ष किया है. राजभर ने कहा कि मायावती कहती कुछ हैं और करती कुछ. हांथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी इनका समझौता सीएम के लिए बीजेपी के साथ हुआ था, लेकिन यह मुकर गई थी.
राजभर ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ चुनाव लड़े जाने पर कहा कि हमारे मोर्चे में जो लोग हैं वह साथ हैं. कोई दिक्कत नहीं है. जो बात कहीं से लीक हो रही हैं, उससे हमारा प्रचार ही हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आज किसी भी बड़ी पार्टी के पास वोट नहीं है. जिसका प्रमाण खुद बड़ी पार्टियां दे रही हैं.
राजभर ने कहा, "बीजेपी कह रही है कि छोटी-छोटी पार्टियों से समझौता करेंगे. सपा, बसपा और कांग्रेस भी छोटी पार्टी से समझौते की बात कह रही है." शिवपाल यादव की सपा से बढ़ती नजदीकियों पर राजभर ने कहा कि शिवपाल को किसी पार्टी के साथ जाना होगा तो बिना हमसे पूछे नहीं जा सकते. क्योंकि उन्होंने मोर्चा में शामिल होने का ऐलान किया है.
"ममता बनर्जी से चल रही बात"उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए संजय सिंह से वार्ता हुई है. अब अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, संजय राउत से बात चल रही है. अगर ममता बनर्जी वाराणसी लोकसभा लड़ेंगी तो हम उन्हें जिताएंगे. उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस से किसी प्रकार की कोई बात नहीं चल रही है.
बीजेपी पर हमलाजिला पंचायत अध्यक्ष नामांकन के दौरान सपा के कई प्रत्याशियों का नामांकन ना हो पाने पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. राजभर ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश के गुंडे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वही अब गुंडई कर रहे हैं.