Jhansi Harsh Firing: उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) में शादी समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बारात चढ़ने के दौरान हुई हर्ष फायरिंग से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. ये महिला अपने मकान मालिक के बेटे की शादी में शामिल होने गई थी. तभी दूल्हे के पिता की बंदूक से उनके रिश्तेदार जो पीएसी में हैं ने फायरिंग की. इस दौरान गोली पाइप में टकरा गई, जिससे ये हादसा हो गया. महिला के हार्ट में छर्रे लगे थे.


महिला को गोली लगने के बाद शादी समारोह में भगदड़ मच गई. महिला की कमर, पीठ और अन्य हिस्सों में 5 से 6 छर्रे लगे हैं. आनन फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी पीएसी के जवान को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. 


महिला को गोली के कई छर्रे लगे


मृतक महिला का नाम मिथलेश उर्फ मिथला (42) पत्नी सुरेश प्रजापति है. वह मूलरूप से जनपद के समथर थाना क्षेत्र के लोहागढ़ गांव की रहने वाली थी. 11 साल से ये दंपत्ति महानगर के आईटीआई खोडन में रामेश्वर के मकान में किराये पर रह रहा था. महिला के पति सुरेश प्रजापति ने बताया कि मंगलवार रात को रामेश्वर के बेटे दीपक की शादी हरिकिशन डिग्री कॉलेज के पास निशा गार्डन में थी. रात 12 बजे बारात विवाह घर की तरफ जा रही थी और उनकी दोनाली बंदूक से पीएसी जवान फायरिंग कर रहा था. 


सुरेश प्रजापति ने बताया कि बारात में लोग डीजे पर नाच रहे थे, जब बारात विवाह घर के गेट पर पहुंची तो गोली पाइप या खंबे से टकरा गई. जिससे गोली के कई छर्रे मिथलेश को लग गए और वो बेहोश हो गई, जबकि चार लोग और भी घायल हो गए. यह देख मौके पर भगदड़ मच गई. बाद में आसपास के लोग एकट्ठा हुए और घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया वहीं चार घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


एसपी सिटी झांसी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में शादी के दौरान रामेश्वर प्रजापति की डबल बैरल गन को उनके रिश्तेदार नरेन्द्र देख रहे थे. इसी दौरान उससे फायर हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि चार लोग छर्रे लगने से घायल हो गए हैं. घायलों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस को मामले की सूचना मिली है, इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर लेकर के उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: 'जेल ट्रांसफर के बहाने पति के साथ कुछ भी कर सकती है यूपी पुलिस', अतीक के भाई की पत्नी का बड़ा आरोप