UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से हो गई है, 7 चरणों में होने वाले चुनाव में पहले चरण का मतदान हो चुका है. इस चुनाव में आपने यूं तो कई खबरे सुनी होंगी, लेकिन चुनाव को ले कर गाजियाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई जो आपके होश उड़ा सकती है, इस खबर को जान कर आप भी सोचेंगे भला ऐसा भी होता है क्या.
नेताओं के समर्थकों में लगी शर्त10 फरवरी को हुए मतदान के बाद गाजियाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां दो अलग-अलग पार्टी के समर्थकों ने एक अजीब सी शर्त लगा ली है, इस शर्त को सुनकर आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि ये शर्त मुहजुबानी नही थी बल्कि स्टांप पेपर पर पार्टी के दोनों समर्थकों ने शर्त लगाई है.
किस बात पर लगी शर्तबता दें कि ये शर्त लोनी विधानसभा में रहने वाले एक बीजेपी समर्थक और सपा आरएलडी गठबंधन के समर्थक के बीच लगी है. बीजेपी समर्थक अमित बैसला और सपा समर्थक इकबाल ने 10 रुपए के स्टांप पेपर पर शर्त लगाई है, शर्त के मुताबिक जिस समर्थक का उम्मीदवार हारेगा तो उसे जितने वाले उम्मीदवार को 18 हजार रुपए देने होंगे.
कौन है उम्मीदवारलोनी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी से नंदकिशोर गुर्जर प्रत्याशी हैं वहीं सपा आरएलडी गठबंधन से मदन भैया प्रत्याशी हैं. शर्त लगने के बाद फिलहाल बीजेपी समर्थक ने सपा आरएलडी समर्थक को ₹18000 दे दिए हैं. अगर बीजेपी की हार होती है तो वो वैसे सपा समर्थक रख लेगा, और अगर बीजेपी की जीत होती है तो सपा समर्थक को बीजेपी समर्थक को 36 हजार रुपए देंगे होंगे.
यह भी पढ़ें: