रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को दूसरे दिन भी बेटियों का रुतबा देखने को मिला. शुक्रवार को रामपुर की बेटियों को थानाध्यक्ष और सहायक पदों पर नियुक्त किया गया. इस दौरान रामपुर की बेटियों ने पुलिस की गरिमा को समझा और जमीनी स्तर पर लोगों के बीच पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पुलिसगिरी का जौहर भी दिखाया.

नारी शक्ति का किया प्रदर्शन होनहार बेटियों ने अपने-अपने पदों के अनुसार अपने कार्यों का कुशलता से न सिर्फ निर्वहन किया बल्कि नारी शक्ति का भी प्रदर्शन किया. थानाध्यक्ष बनकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया और नियम विरुद्ध होने पर चालान भी काटे, जुर्माना भी लगाया. बेटियों के हाथ से थाने में महिला डेस्क का उद्घाटन भी करवाया गया. रामपुर की सभी तहसीलों में भी बेटियों ने अपना जौहर दिखाया कहीं तो एसडीएम बनकर विभागों का निरीक्षण भी किया.

बनाई गई महिला हेल्प डेस्क मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले के सभी थानों पर बनाई गई महिला हेल्प डेस्क का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटली उद्घाटन किया. इसी क्रम में रामपुर के सभी थानों पर शासन के आदेशानुसार महिला हेल्प डेस्क का गठन कर स्कूलों से चयनित छात्राओं के जरिए उद्घाटन भी किया गया. जिसमें विद्यामन्दिर कन्या इण्टर कॉलेज की छात्रा कुमारी प्रतिभा कला को थाना प्रभारी सिविल लाइन बनाया गया और वाईट हॉल की 4 छात्राओं जिसमें दानिया अफीन, रिद्धि सिदान, वंशिका आहुजा और फैयाज खान को उपनिरीक्षक बनाया गया.

पुलिस के कार्य के बारे में दी गई जानकारी छात्राओं को पुलिस की तरफ से किए जाने वाले कार्य और चुनौतियों के बारे में जानकारी भी दी गई. कुमारी प्रतिभा कला के जरिए महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया. इस दौरान राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख, जिलाधिकारी,आन्जनेय कुमार सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:

UP: हर पुलिस थाने में महिलाओं के लिए बनेंगे 'सीक्रेट रूम', बिना संकोच कह सकेंगी अपनी बात- CM योगी

यूपीः दाढ़ी रखने पर दारोगा को निलंबित करने का मामला गरमाया, दारुल उलूम ने लगाया ये आरोप