प्रयागराज: देश के ज़्यादातर हिस्सों में आलू और प्याज की कीमतें इन दिनों आसमान पर हैं. संगम नगरी प्रयागराज में आलू 50 और प्याज 70 रूपये किलो बिक रहा है. इससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही, गरीबों की ज़रुरत कही जाने वाली यह सब्ज़ियां आम लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं. कोरोना महामारी के बीच लोगों को सस्ते दाम पर आलू और प्याज मुहैया कराने के लिए योगी सरकार की पहल पर प्रयागराज में मंडी समिति की तरफ से इसकी बिक्री कराई जा रही है. इसके तहत ज़रूरतमंदों को यहां तीस रूपये प्रति किलो में आलू और चालीस रूपये में प्याज मुहैया कराई जा रही है.


किसी भी व्यक्ति को दिए जा रहे अधिकतम दो किलो आलू-प्याज


मुंडेरा मंडी परिषद के दफ्तर में इसके लिए दो स्टाल लगाए गए हैं. यहां लोग लाइन में लगकर सस्ते दामों पर आलू और प्याज खरीद रहे हैं. हालांकि, किसी भी व्यक्ति को अधिकतम दो किलो आलू और प्याज ही दिए जा रहे हैं, ऐसे में यहां सिर्फ नजदीक के लोग ही खरीददारी के लिए आते हैं, क्योंकि दूर से आने वालों को ट्रांसपोटेशन पर भी कुछ पैसा खर्च करना पड़ता है.



शहर के अन्य जगहों पर भी सस्ते दामों पर मिलेंगे आलू-प्याज 


मंडी समिति के अफसरों के मुताबिक़ जल्द ही शहर में अन्य जगहों पर भी इसी तरह से स्टाल लगवाकर सस्ते दामों पर आलू और प्याज दिए जाएंगे. तब ज़्यादा लोग इसका फायदा उठा सकेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार की पहल पर जब लोगों को कम दाम पर आलू और प्याज मिलने लगेंगे तो मार्केट में भी कीमतों पर अंकुश लग सकेगा. बहरहाल सरकार और मंडी समिति की इस पहल से प्रयागराज के लोग खुश हैं, लेकिन साथ ही वह दो किलो की बाध्यता ख़त्म करने की भी मांग कर रहे हैं.