UP Politics: आजमगढ़ के अतरौलिया में बुधवार को पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज के मैदान में भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति की अध्यक्षता में वंचित शोषित युवा जागरूकता महारैली का आयोजन किया गया. इस रैली में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विशाल जनसमूह को संबोधित किया.
जौनपुर में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर पर हमले को लेकर उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, 'यह हमला माल के बंटवारे को लेकर हुआ है. अखिलेश यादव हमारी पार्टी को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने उनके कुछ नेताओं को लालच देकर तोड़ने की कोशिश की थी. माल बंटवारे में उचित हिस्सा नहीं मिलने से महेंद्र राजभर पर हमला हुआ.
इसके अलावा राजभर ने कहा, 'भागीदारी पार्टी वंचित और शोषित युवाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है. जिस दिन यह युवा वर्ग अपने हक के लिए खड़ा हो गया, परिवर्तन निश्चित है.' उन्होंने कहा कि आज युवाओं का रुझान तेजी से पार्टी की ओर बढ़ रहा है और भागीदारी पार्टी उत्तर प्रदेश के लिए एक मजबूत विकल्प बनती जा रही है.
विरोधियों पर ओपी राजभर ने बोला तीखा हमलामीडिया से बातचीत में उन्होंने कई अहम मुद्दों पर खुलकर बयान दिए. उन्होंने कहा, 'हम गुलाम को गुलामी का एहसास कराते हैं, लोडर नहीं, लीडर बनाना चाहते हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि समाज में असली नेतृत्व तभी उभरेगा जब आम लोग अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे. राजभर ने भारतीय राजनीति की विफलताओं की आलोचना करते हुए कहा कि 'कांग्रेस, सपा और बसपा ने महाराजा सुहेलदेव जैसे राष्ट्रनायकों को भुला दिया.' उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने इतिहास को पुनर्जीवित किया.
धर्मेंद्र यादव पर भी बरसे ओपी राजभरओमप्रकाश राजभर ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, 'क्या आज़मगढ़ में कोई और यादव नेता नहीं है जो चुनाव लड़ सके? केवल आप ही सैफई से आकर बार-बार चुनाव लड़ते हैं ,क्या बाकी यादव सब गुलाम हैं?'
विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए राजभर ने कहा कि, 'भगवान राम का मंदिर बन रहा है, महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति का अनावरण हुआ, गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं और विपक्ष इन सबका विरोध कर रहा है. ऐसा लगता है जैसे वे पाकिस्तान का पानी पी लिए हैं.' अपने भाषण के अंत में उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि, 'आजमगढ़ की सभी 10 विधानसभा सीटों पर मेरी नजर है. हम समाज के अंतिम व्यक्ति को हक दिलाकर रहेंगे.'