UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. आम तौर पर सुभासपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हैं. लेकिन अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) पर ओपी राजभर ने निशाना साधा है. 


एक निजी चैनल से बातचीत में जब ओम प्रकाश राजभर से पूछा गया कि क्या चाचा शिवपाल के बुलाने पर सपा ज्वाइन करेंगे? तब उन्होंने कहा, "देखिए आज भी शिवपाल यादव दुखी हैं. ऐसा नहीं है कि वो बहुत खुश हैं. आपने उस दिन सदन में उनकी पीड़ा सुनी न. आज भी उनके दिल में दर्द है. मरहम और टैबलेट नहीं मिल पा रहा है. एक बीमार आदमी दूसरे का क्या इलाज करेंगे वो नहीं कर सकते हैं."


UP Politics: सपा, BSP और BJP के लिए उनके कोर वोटर्स हैं चुनौती, जानिए क्यों हो रही है ये चर्चा?


अखिलेश यादव पर क्या दिया जवाब?
सुभासपा प्रमुख ने कहा, "पहले अपनी पीड़ा वो ठीक कर लें तब दूसरे की पीड़ा को ठीक करने की बात करेंगे." शिवपाल यादव को मिली जिम्मेदारियों पर ओपी राजभर ने कहा, "वो कुछ नहीं कर सकते हैं. अखिलेश यादव पहले अपने स्वभाव में बदलाव लेकर आएं. उसके बाद फिर किसी को सुझाव दें. जब वो किसी की बात मानने को तैयारी ही नहीं है. उन्होंने ही कहा था कि हमको किसी के सलाह की जरूरत नहीं है."


ओपी राजभर ने कहा, "लेकिन राजभर की सलाह ने उन्हें एसी से निकालकर सड़क पर खड़ा कर दिया. ये राजभर की पावर और ताकत है, जिसकी दिखा दिया और वो दरदर घूम रहे हैं, नहीं तो ये एसी से नहीं निकल रहे थे." बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर अखिलेश यादव के साथ थे. लेकिन विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद दोनों का गठबंधन टूट गया. अब बीते लंबे वक्त से अखिलेश यादव पर सुभासपा प्रमुख जुबानी हमले कर रहे हैं.