Om Prakash Rajbhar in Varanasi: उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव (UP Election 2022) को लेकर एक दूसरे पर छींटाकशी का दौर जारी है. सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के नेता ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar ) अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. वे आज मुनारी में प्रजापति और पाल समाज के बीच पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर से भड़काऊ बयान दिया. ओपी राजभर ने इस दौरान मंच से कहा कि, अगर बीजेपी नेता (BJP) वोट की बात करें तो चाय-पानी पिलाकर कहिये 'राम नाम सत्य है'(Ram nam Saty Hai). ओपी राजभर ने फिर कहा कि, बीजेपी नेता आएं, दो पैर पर और जाएं चार पैर पर. एबीपी गंगा से बातचीत में ओपी राजभर ने मुख्तार अंसारी को माफिया नहीं कहा और कहा कि जो भी आये उनका मोर्चे में स्वागत है.


मुख्तार अंसारी को मसीहा बता चुके हैं राजभर 


बता दें कि, ओम प्रकाश राजभर प्रदेश में घूम घूमकर बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, मुख्तार अंसारी के प्रति उनका रुख कुछ और ही संकेत दे रहा है. गौरतलब है कि, बसपा ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं देने की घोषणा की है. बसपा के इस ऐलान के बाद मुख्तार अंसारी की राजनीतिक किस्मत ने करवट ली है. 


एआईएमआईएम ने मुख्तार अंसारी को चुनावी टिकट की पेशकश की और फिर कहा कि अगर वह किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी. वहीं, अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) भी बाहुबली विधायक के समर्थन में सामने आई है. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को मुख्तार अंसारी को गरीबों के लिए 'मसीहा' बताया.



ये भी पढ़ें.


Dowry Death in Shamli: ससुराल में मिली महिला की लाश, घरवाले हुए फरार, दहेज हत्या का मामला दर्ज