Om Prakash Rajbhar News: औरंगजेब की कब्र को लेकर छिड़े विवाद के बीच नागपुर में हुई हिंसा को लेकर सियासत गर्मा गई है. एनडीए के सहयोगी और सुहेलदेवे भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इस बवाल पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को देश और समाज से प्यार नहीं हैं ऐसे लोगों को सरकार छोड़ेगी नहीं. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ओम प्रकाश राजभर ने नागपुर हिंसा को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि "ये वो लोग हैं जो अराजक तत्व हैं जिनको देश से समाज से प्यार नही है वो इस तरह के उपद्रव करते हैं. ऐसे लोगों को सरकार छोड़ेगी नहीं. देश में कानून का राज है. बाबा साहेब अंबेडकर जी ने जो कानून में व्यवस्था दी है. ऐसे लोग जो कानून को अपने हाथ में लेने का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राजभर ने कहा कि देश में किसी को क़ानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. देश में सब लोग अमन चैन से रहें. अगर किसी को कोई दिक़्क़त हैं तो सूबे के मुख्यमंत्री हैं, देश के प्रधानमंत्री हैं, उस जिले के डीएम हैं..एसपी हैं उनसे मिलकर बैठकर वार्ता करें.
बीजेपी सांसद ने भी विपक्ष को घेराइससे पहले बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने भी नागपुर की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये अच्छी घटना नहीं है क्योंकि देश में औरंगजेब की सोच वैसे भी समाप्त रही है लेकिन, विपक्ष औरंगजेबी सोच को बार-बार जीवित कर रहा है. कांग्रेस को औरंगजेब के जिन्न से बचना चाहिए और अब्दुल कलाम जी की सोच पर जोर देना चाहिए. उनके लिए ये ज्यादा बेहतर होगा.
नागपुर में सोमवार को औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी. जिसके बाद कई दुकानों, घरों पर पथराव किया गया और घरों के बाहर खड़ी गाडियों में तोड़फोड़ की गई. इस हिंसक झड़प में तीन पुलिस उपायुक्तों समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए है. इस हिंसा के बाद पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इलाके में तनाव को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस ने अब तक 15 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है.
नागपुर हिंसा पर चंद्रशेखर आजाद की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- BJP जमीन के दो गज नीचे...