UP Politics News: प्रयागराज (Prayagraj) में हुए एनकाउंटर पर सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) राज्य सरकार के समर्थन में खड़े नजर आए. राजभर ने कहा कि आपका और हमारा एनकाउंटर क्यों नहीं हो जाता? अगर एनकाउंटर होता है तो किसी न किसी अपराधी का होता है. हां यह जरूर है कि अपराधियों के चपेट में किसी निर्दोष का भी एनकाउंटर हो जाता है. ऐसा भी हुआ है लेकिन जो हो रहा है उसके पीछे कहीं ना कहीं अपराधी छवि के लोग हैं. पुलिस कार्रवाई करे तब भी बदनाम है ना करे तब भी बदनाम है.


अतीक अहमद के करीबियों को डर सता रहा है कि विकास दुबे की तरह उनका भी एनकाउंटर हो सकता है. इस पर राजभर ने कहा, 'ऐसा काम ही नहीं करना चाहिए जिससे सलाखों के पीछे जाना पड़े. हम अपराध की दुनिया में नहीं रहे तो हमारी गाड़ी क्यों पलटेगी?' सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा सवाल करते हुए राजभर ने कहा, 'माफियाओं को मिट्टी में मिलाने के लिए उन्होंने ही सीएम योगी आदित्यनाथ को उकसाया है. इसलिए इतनी बड़ी कार्रवाई हो रही है.'


अब्बास को अखिलेश के कहने पर दिया टिकट- राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने सवाल किया, अतीक अहमद को विधायक किसने बनाया? सांसद किसने बनाया ? सपा ने बनाया. किसी को कहा जा रहा है तो कड़वा क्यों लग रहा है. उसे स्वीकार करना चाहिए कि हमने सांसद बनाया, हमने विधायक बनाया जैसे हम समाजवादी पार्टी के साथ गए और मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को कहने पर टिकट दिया और मेरा मजबूरी थी. मेरे साथ समाजवादी पार्टी ने धोखा किया. अब्बास अंसारी को मैंने अखिलेश यादव के कहने पर लड़ाया. अखिलेश यादव द्वारा खुद शुद्र कहे जाने पर राजभर ने कहा, 'वह पहले तय कर लें कि शूद्र हैं कि नहीं. उनके घर पर आधे शूद्र और आधे क्षत्रिय हैं. उनकी पत्नी कह रही हैं.' 


ये भी पढ़ें-


Atiq Ahmed: तांगे वाले का अनपढ़ बेटा कैसे बना नंबर वन डॉन? जानें अतीक अहमद के गुनाह और सियासत की दुनिया से जुड़ी हर कहानी