Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश में एनडीए के सहयोगी और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं एक दिन मुख्यमंत्री ज़रूर बनूंगा, इसलिए ही पार्टी बनाई हैं. राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं तो एक न एक दिन ये ज़रूर होगा. सुभासपा नेता ने इस दौरान पश्चिम बंगाल से लेकर करणी सेना तक तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की और विरोधियों पर भी जमकर हमला बोला.
ओम प्रकाश राजभर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने अपने मुख्यमंत्री बनने को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि पार्टी नेताओं की इच्छा है और हर कार्यकर्ताओं की इच्छा रहती है तो निश्चित है. इसीलिए पार्टी बनाई है. एक दिन में नहीं होगा लेकिन एक दिन जरूर होगा. वहीं नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई पर को लेकर कांग्रेस के आरोप पर राजभर ने कहा वो झूठ बोल रहे हैं. देश में कानून का राज है. जो कानून के साथ खिलवाड़ करेगा, उनके साथ कानून काम करेगा.
अखिलेश यादव पर साधा निशानाओम प्रकाश राजभर ने इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को भी जमकर आड़े हाथों लिया और तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव 22 साल तक सत्ता में नहीं आने वाले हैं. अखिलेश के राज में जो माफिया छूटता था वो सांड़ बनकर घूमता था और अब वो वह योगी जी के राज में या तो जमीन के अंदर है या जेल के अंदर हैं. उन्होंने कहा कि सपा के घर में अब 50% से ज्यादा करणी सेना प्रवेश कर चुकी है
ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा इन दिनों बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव भी लड़ने की पूरी तैयारी कर रही है. इस पर उन्होंने कहा कि हम बिहार में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. शीर्ष नेतृत्व को पता है कि राजभर ने तूफ़ान मचाया है. तो बिहार में हमें सीट आखिर क्यों नहीं मिलेगी? हम बिहार चुनाव एनडीए के साथ मिलकर लड़ेंगे. लेकिन, यूपी में पंचायत चुनाव हम अकेले ही लड़ेगें. पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि वहां पर राष्ट्रपति शासन हो जाए तो बेहतर है
'साथ ना ले जाता तो मर जाती सपना', सास को भगा ले जाने वाले दामाद राहुल का दावा