UP Politics: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मायावती को लेकर दिए बयान पर सियासत तेज हो गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने जहां उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की सलाह देते हुए दिल्ली में बीजेपी की बी टीम बनकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया तो वहीं अब पूरे मामले पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा दोनों ही बीजेपी की बी टीम है.
ओम प्रकाश राजभर ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि कांग्रेस और सपा दोनों भाजपा की बी टीम है. दोनों समय-समय पर दोनों भाजपा की मदद करते हैं. जैसे दिल्ली में कांग्रेस ने बीजेपी की मदद किया और लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेस ने प्रयास किया कि BSP साथ आ जाए तब सपा ने विरोध किया था. सपा ने यहां तक कह दिया था कि अगर बसपा मोर्चे में आएगी तो हम गठबंधन से अलग हो जाएंगे.
राहुल गांधी के बयान पर बोले राजभरआज राहुल गांधी के यही बयान आ रहे हैं न कि मोर्चे में अगर बसपा आई होती तो लड़ाई की दिशा कुछ और होती. तो उन्हें समझौता करके लड़ना चाहिए. समझौते में लड़ते तो लड़ाई बनती अकेले-अकेले कोई लड़ पाएगा. यहां 40 पहलवान हैं वो हमसे अकेले लड़ लेंगे.
ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य ने भी कसा तंजइस पूरे बवाल में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य की भी एंट्री हो गई है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी फ़्रस्ट्रेशन में है. पूरी तरह से अंतर्विरोधों से उलझे हुए हैं. उनका पता ही नहीं कब क्या कहना है. वो पूरी तरह से दिग्भ्रमित है. भारत के बारे में हमारी सनातन संस्कृति के बारे में कुछ भी अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं. भारत और प्रदेश की जनता ने उन्हें नकार दिया है.
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि "पहले राहुल गांधी ये बताएं कि विदेशियों से पैसा लेकर मोदी जी को पीएम बनने से रोकने के लिए कौन सी साजिश है? जहां तक कांग्रेस मायावती जी के बारे में..मायावती जी अखिलेश यादव के बारे में अगर कुछ कहते हैं तो हमारी नजर में कांग्रेस, बसपा और सपा के लोग एक दूसरे से कुछ कहते हैं तो हमारी नजर में सपा, बसपा और कांग्रेस 'एक ही थैली के चट्टे-बट्टे' हैं। ये अलग-अलग लड़े या मिलकर लड़े खिलेगा कमल ही."
'उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके', राहुल गांधी के बयान पर मायावती की पलटवार