Om Prakash Rajbhar News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई है. जिस पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहां कि अगर इंद्रेश कुमार ने ऐसा कहा है तो उन्होंने ये लग रहा होगा.
ओम प्रकाश राजभर ने इंद्रेश कुमार के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर भारत समाचार से बात करते हुए कहा, 'ये उनका विचार हैं. उनकी सोच है.. अगर वो कह रहे हैं तो उन्हें ऐसा लग रहा होगा. हमारा एनडीए का पहला लक्ष्य था देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर माननीय नरेंद्र मोदी बैठें, वो लक्ष्य हासिल हुआ. बेशक सीटें कम हुई, लेकिन सरकार एनडीए की बनी है. अटलजी की सरकार एक वोट से गिरी थी.
आरएसएस नेता के बयान पर क्या बोले राजभरओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने भी ऐसा ही बयान दिया था. राजभर ने समीक्षा बैठक के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी पार्टी ने ईमानदारी से चुनाव लड़ा और हमने गठबंधन धर्म निभाया, लेकिन गठबंधन की तमाम पार्टी गठबंधन धर्म निभाना नहीं जानते..यूपी की जनता ने मोदी और योगी को नकार दिया है.
हालांकि इस बयान के बाद ओम प्रकाश राजभर ने बाद में सफाई भी दी थी और वीडियो को फेक करार दिया. उन्होंने इस खबर को विरोधियों द्वारा फैलाई गई फेक न्यूज करार दिया.
बता दें कि यूपी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को करारा झटका लगा है. बीजेपी की सीटें 62 से घटकर 33 ही रह गई हैं. जिसके बाद कई तरह के क़यास लग रहे हैं. चुनाव के इन नतीजों पर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा, “इन लोगों ने भगवान राम की भक्ति तो की थी, मगर इनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया. आज भगवान राम ने इनके अहंकार को खत्म कर दिया है. ये लोग इस चुनाव में प्रशंसनीय परिणाम नहीं दे पाए. शायद अब इन्हें लोकतंत्र की ताकत का एहसास हो चुका होगा.
महोबा में अनोखी चोरी से चकराया पुलिस का सिर, घर के आगे लिखा- 'ये मकान बिकाऊ है'