Om Prakash Rajbhar on UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग 23 नवंबर को होनी है. इससे पहले ही यूपी उपचुनाव को रद्द करने की मांग उठी है, यह मांग किसी और ने नहीं बल्कि विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने उठाई है. वहीं सपा की इस मांग को लेकर जब यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया तो वह भड़क उठे. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वार एक्स पर शेयर किए गए वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बताया.

यूपी उपचुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा उपचुनाव में सभी सीटों पर हमने मेहनत की है और सभी हमारे पाले में आने वाली हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जो वीडियो ट्वीट कर रही है वह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बने हुए वीडियो हैं. सरकार न्याय देने को लेकर प्रतिबद्ध है जहां कमियां थी चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है.

वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा फिर से वोटिंग के सवाल पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि क्या अगली बार मतदान होगा तो समाजवादी पार्टी ये चुनाव करवाएगी. चुनाव तो यही सरकार करवाएगी, यही व्यवस्था करवाएगी, यही चुनाव आयोग करवाएगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ये हताश हैं, हार रहे हैं इसलिए यह सब बातें कह रहे हैं.

जितना बड़ा अपराधी उतना बड़ा समाजवादी- जयवीर सिंह

वहीं यूपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने यूपी विधानसभा उपचुनाव पर कहा, "समाजवादी पार्टी का मूल चरित्र रहा है कि 'जितना बड़ा अपराधी उतना बड़ा समाजवादी'. वे गुंडई और बूथ कैप्चरिंग के बल पर चुनाव जीतने में विश्वास करते है हालांकि जब-जब चुनाव आयोग उन पर लगाम लगाने की कोशिश करता है तब-तब वे बौखला जाते हैं. इस बार उन्हें दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता अपने-आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. प्रचंड तरीके से हमारे(भाजपा) प्रत्याशियों को समर्थन मिला है. इसी से बौखलाकर वे (समाजवादी पार्टी) मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने निर्वाचन आयोग को जितने आरोप भेजे थे सभी के सभी तथ्यहीन पाए गए हैं. अपनी हार को सामने देखते हुए वे बौखला गए हैं."

मुलायम सिंह यादव को छोटी बहू ने यूं किया याद, शेयर की सालों पुरानी फोटो, लिखे ये तीन खास शब्द