Bihar Assembly Elections 2025: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में सहयोगी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अब बिहार में भी अपनी राजनीति जमीन तैयार करने में जुट गए हैं. पिछले काफी समय से उनकी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार जमीन पर काम कर रहे हैं, खुद ओम प्रकाश राजभर भी बिहार दौरे पर जाते रहते हैं. पार्टी की नजर बिहार के पिछड़ा वर्ग के वोटरों पर हैं, एनडीए की सहयोगी होने के नाते सुभासभा भी चुनाव की तैयारी में जुटी है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रदेश की उन 29 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है जहां पिछडे़ वर्ग के मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं. सुभासपा 17 मार्च बिहार के सीतामढ़ी में एक बड़ी रैली की तैयारी कर रही है. जिसमें पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी शामिल हो सकते हैं तो वहीं इस रैली के बाद अलग-अलग विधानसभाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला और युवाओं का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएंगे.
बिहार की इतनी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारीसुभासपा अध्यक्ष और पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर पूरी तैयारी नज़र बनाए हैं और पार्टी के कामों की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने बिहार की नवादा, पश्चिमी चंपारण, सासाराम, नालंदा, औरंगाबाद, गया और बेतिया समेत 29 सीटों पर तैयारी की जानकारी मांगी है. राजभर एनडीए गठबंधन के तहत इन सीटों पर अपनी पार्टी की दावेदारी कर सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक सुभासपा पिछले तीन महीनों में 24 रैलियां कर चुकी हैं. 30 जनवरी को पार्टी की पूर्णिया में भी एक रैली हुई थी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने बताया कि सुभासपा यूपी से बाहर भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पार्टी की तैयारी उन सीटों पर हैं जहां पिछड़ा वर्ग की मतदाता अधिक संख्या में मौजूद हैं. बता दें कि सुभासपा उत्तर प्रदेश में एनडीए की सहयोगी है, जिसके बाद अब पार्टी बिहार में दस्तक देने की कोशिश में है.
सपा नेता बोले- 'राहुल गांधी उनकी बहन प्रियंका सनातन के घोर विरोधी, हिन्दू धर्म से चिढ़'