Om Prakash Rajbhar News: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Pra) विवादों में आग गए हैं. उनकी पार्टी के जखनिया से विधायक बेदी राम पर सड़क निर्माण में कमिशन मांगे जाने का आरोप लगा है और कमीशन ना देने पर विधायक प्रतिनिधि के द्वारा सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचकर मजदूरों के साथ मारपीट और गाली गलौज की. ठेकेदार ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है. दूसरी तरफ बेदीराम ने तमाम आरोपों से इनकार किया है और कहा कि उन्होंने एक पैसे की भी कमीशन नहीं ली है. 


दरअसल गाजीपुर में जखनिया में हथियाराम मठ तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. आरोप है इस सड़क के निर्माण के लिए स्थानीय सुभासपा विधायक बेदी और उनके प्रतिनिधि के द्वारा लगातार ठेकेदार पर कमीशन का दबाव बनाया जा रहा है. जब उन्होंने कमीशन देने से इनकार किया तो अंजाम भुगत लेने की धमकी भी दी. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के वन ग्रेड के ठेकेदार युधिष्ठिर राय ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनकी शिकायत की है. ठेकेदार ने जखनिया के विधायक बेदीराम के खिलाफ एक शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपा है.


ठेकेदार ने लगाया कमीशन लेने का आरोप


ठेकेदार ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी विधायक के द्वारा कई सड़कों के निर्माण में कमीशन खाई गई है, जो करीब दस लाख रुपये के आसपास होती है. उन्होने जब भी विधायक महोदय को कमीशन देने से इनकार किया तब उनके द्वारा रात में  सड़क पर डीजल गिरवाकर हमारी सड़क को खराब कर दिया गया और बदनाम करने की कोशिश की गई.


ठेकेदार युधिष्ठिर राय द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद विधायक बेदी राम ने भी सफाई दी है, सुभासपा विधायक ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले को फर्जी करार दिया और कहा कि ठेकेदार के द्वारा घटिया सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. इसकी जानकारी उन्हें ग्राम प्रधान के माध्यम से मिली थी. इसके बाद उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजा था. यही नहीं उन्होंने कमीशन लिए जाने की बात से भी इनकार किया और कहा कि उन्होंने न तो ठेकेदार से एक पैसा लिया है और न ही किसी तरह की कमीशन मांगी गई है. हम अपने इलाके में बेहतर काम करना चाहते हैं इसलिए ठेकेदार हम पर आरोप लगा रहे हैं. 


UP Politics: संसद में BSP सुप्रीमो मायावती की तारीफ में पढ़े गए कसीदे, जानिए क्या बोले सांसद