Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की गहमा गहमी तेज हो गई है. सियासी दलों ने मोर्चा संभाल लिया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज (13 दिसंबर) गाजियाबाद के मुरादनगर पहुंचे. मुरादनगर में सुभासपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख का भव्य स्वागत किया. मंच से उन्होंने अखिलेश यादव और कांग्रेस पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले किए. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी की शान में कसीदे गठे. ओम प्रकाश राजभर ने साइकिल की सवारी छोड़ने की वजह बताई. उदाहरण देते हुए उन्होंने समझाया कि सपा ने कांग्रेस से गठबंधन किया तो सोनिया गांधी को जिम्मेदार बता दिया.


सपा पर बसे ओम प्रकाश राजभर


राजभर ने कहा कि सपा ने जब बसपा से गठबंधन किया तो मायावती पर ठीकरा फोड़ दिया. सुभासपा से गठबंधन किया तो ओम प्रकाश राजभर पर आरोप मढ़ दिया. अखिलेश यादव को सीखना चाहिए कि गठबंधन सहयोगियों को कैसे साथ लेकर चला जाता है. कहा कि सुभासपा का एनडीए के साथ गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए हुआ है. उन्होंने कहा कि गठबंधन का हिस्सा बनने के बाद अब एनडीए को मजबूत करने का काम करेंगे. ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने को जिताने का आह्वान किया.


एनडीए को जिताने की कही बात


आपको बता दें कि ओम प्रकाश राजभर की एनडीए में वापसी से बीजेपी को बड़ी उम्मीद है. पूर्वांचल के गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, लालगंज, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, घोसी, चंदौली, मछलीशहर में राजभर समुदाय का प्रभाव है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य रखा है. कहा जाता है कि प्रधानमंत्री पद की कुर्सी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. एनडीए का दामन थामने के बाद ओम प्रकाश राजभर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की शान में तारीफों के पुल बांध रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर को योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद है. 


UP News: यूपी में बस यात्रियों को तोहफा, एसी बसों में 10 फीसद तक किराया हुआ कम, दिया स्पेशल विंटर डिस्काउंट