UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का नाम लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. 


दरअसल, एक वक्त शिवपाल सिंह यादव और एआईएमआईएम के साथ ओपी राजभर तीसरा मौर्चा बनाने की बात कर रहे थे. जब इस मुद्दे पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में सबको साथ लाने की कोशिश होती है. जब चुनाव आता है तो पार्टियां एक होने लगती हैं. जिसकी हैसियत 10 सीट पर लड़ने की है वो सौ सीट की बात करने लगाता है. 403 सीट है और साथ 10 लोग हैं. फिर कोई 100, 80, 50 और कोई 90 सीट मांगता है, अगर सबका जोड़ दें तो 700 सीट हो जाती है."


UP Politics: 'भारत जोड़ो यात्रा के रूट में नहीं शामिल था यूपी', कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का बड़ा बयान


पंचायत को लेकर खुलासा
सुभासपा प्रमुख ने कहा, "हम समझाते हैं कि 10 सीट पर लड़ो और पांच ही जीतकर आओगे, सदन में रहोगे तभी दिखोगे. ये बात कोई मानने को तैयार नहीं है. आपने ओवैसी की बात की. आप शिवपाल सिंह यादव से पूछ लीजिएगा कभी मौका मिले तो, उनके घर में कम से कम पांच बार पंचायत कराई थी. हमलोग 10, 5 या 6 सीट पर लड़ा जाए. लेकिन 100 या 80 सीट के नीचे कोई बात ही नहीं करता है. आप ओवैसी से फोन करके पूछ लीजिएगा. उनके मोबाइल के सारे रिकार्ड हैं."


ओपी राजभर ने कहा, "उनकी पार्टी ने 100 सीटों की सूची भी दे दी थी कि उससे नीचे हम नहीं लड़ेंगे. जिसमें कहा था कि मेरी आबादी 20 फीसदी है. मुझे सौ सीट चाहिए. हमको तो मिल ही नहीं रहा था कि वो भी दस सीट पूरा हो पाए. ये गठबंधन आगे नहीं चलने की मुख्य वजह है." ओम प्रकाश राजभर ये बयान देते समय यूपी विधानसभा चुनाव से पहले की बात कर रहे थे. तब सपा से अलग बीजेपी के खिलाफ सुभासपा, एआईएमआईएम और प्रसपा के गठबंधन की बात चल रही थी. ये बात उन्होंने एबीपी न्यूज के शो प्रेस कॉफ्रेंस में कही है.