वाराणसी: यूपी में जैसे जैसे विधानसभा (UP Assembly Election 2022) चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सभी सियासी दल अपने सियासी समीकरण साधने में जुट गये हैं. वहीं, सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) के दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि, वे यूपी का दौरा करके सही कर रहे हैं और अपना संगठन तैयार कर रहे हैं.


ओवैसी के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव


साथ ही उन्होंने कहा कि, हम ओवैसी के 100 सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ने का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि, ओवैसी हमारे साथ ही चुनाव लड़ेंगे. पत्रकारों से बात करते ब्राह्मण और दलित वोट के सवाल पर राजभर ने कहा कि, भाजपा, बसपा और सपा एक जैसा ही काम कर रही हैं और किसी को अन्य जातियां दिखाई नहीं दे रही हैं. सबको ब्राह्मण वोट दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण इतना चालाक है कि सबको पानी पिला देंगे. राजभर ने कहा कि, देवरिया में सभी वोट ले रहे थे और सभी को ब्राह्मण ने पानी पिला दिया. 


मिशन यूपी पर हैं ओवैसी


मिशन यूपी पर निकले एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दौरे का आज तीसरा दिन है. आज बाराबंकी में ओवैसी वंचित-शोषित समाज सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. यूपी दौरे के पहले दिन यानी मंगलवार को ओवैसी ने अयोध्या के रुदौली में रैली की थी. दूसरे दिन यानी बुधवार को सुल्तानपुर में ओवैसी की रैली हुई और आज ओवैसी बाराबंकी में हैं.



ये भी पढ़ें.


Exclusive: मुख्तार अंसारी का टिकट काटेंगी मायावती, यूपी चुनाव से पहले BSP से बाहर का रास्ता दिखाया जाना भी तय