Mau Sadar News: हेट स्पीच मामले में सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म होने के बाद मऊ विधानसभा सीट खाली हो गई है, जिसके बाद जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव कराए जाएंगे. इसे लेकर अब योगी कैबिनेट में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कहा कि अगर इस सीट पर उपचुनाव का ऐलान होता है तो उनकी ही चुनाव लड़ेगी. राजभर ने मऊ सीट पर दावा ठोकते हुए कहा कि वो इसे लेकर एनडीए के शीर्ष नेतृत्व से बात करेंगे. 

अब्बास अंसारी साल 2022 में सुभासपा से मऊ सीट पर चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे, लेकिन अब उनकी विधायकी रद्द हो गई है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जो सीट खाली हुई है वो सुभासपा की सीट है. इसलिए नियमों के हिसाब से इस सीट पर सुभासपा ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग यहां उपचुनाव का ऐलान करता है तो उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. हम एनडीए गठबंधन से बातचीत करके, शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करके वहां चुनाव लड़ेंगे. 

अब्बास अंसारी के साथ खड़ी है पार्टीराजभर ने कहा कि अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का एमएलए रहा है. अगर वो कोर्ट जाते हैं तो भी वो पार्टी के विधायक है और अगर न्यायालय स्टे देता है तो भी पार्टी के ही विधायक रहेंगे. इसलिए हम उनके साथ हैं. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इसे लेकर चार बार मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई है. दो बार गृहमंत्री से बात हो चुकी है. प्रधानमंत्री से भी एक बार इस चुनाव को लकेर बात हुई है. सभी की इस पर सहमति है कि धनबल और बाहुबल को खत्म करने के लिए जनता से चुनाव कराया जाए. कोशिश इस बात की है कि इस बार का पंचायत चुनाव सीधे जनता चुने.

बकरीद पर सड़क पर कुर्बानी को लेकर राजभर ने कहा कि इसकी इजाजत किसी को नहीं है. सड़क पर कुर्बानी करने की इजाजत कोई संविधान नहीं देता है. कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है लेकिन जो अपने घर के अंदर करना चाहे या जहां पूजा पाठ करना चाह वहां कर सकता है. इसको लेकर कभी कोई मना नहीं करेगा. 

ओम प्रकाश राजभर ने इस दौरान सपा-कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया और कहा कि ये लोग उल्टा काम करते हैं. इन्होंने कभी राजभर महाराजा सुहेलदेव का जिक्र नहीं किया लेकिन, आज एनडीए गठबंधन की सरकार जब से बनी है तब से देश में तमाम महापुरुष जो भी किसी भी जाति धर्म के हैं उनके व्यक्तित्व को जनता के बीच में बताने का काम हो रहा है. इसी कड़ी में 10 जून को महाराजा सुहेलदेव का विजय दिवस बहराइच में मनाया जाएगा. इसमें योगी आदित्यनाथ जी मुख्य अतिथि रहेंगे. वहां बने पार्क और मूर्ति का उद्घाटन प्रधानमंत्री से वर्चुअल कराने की तैयारी है. 

यूपी में बाढ़ से पहले योगी सरकार ने कसी कमर, इन जिलों में बनाएं जाएंगे स्थायी शेल्टर हाउस