OM prakash rajbhar on shivpal yadav: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़कर फिर से एनडीए में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एक बार से सपा पर निशाना साधा है. राजभर ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में यूपी में समाजवादी पार्टी का खाता तक नहीं खुलेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में हमारी वजह से 47 की जगह 125 सीटें जीती थी. ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को लेकर भी बड़ा दावा किया.

2024 में नहीं खुलेगा सपा का खाता- राजभरओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि सपा अगर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी तो एक भी सीट नहीं जीत पाएगी, समाजवादी पार्टी का खाता तक नहीं खुलेगा. इस दौरान ओपी राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव जी को पता लग गया है कि राजभर हमारे साथ थे तो हम विधानसभा चुनाव 2022 में 47 से 125 सीट पर पहुंच गए अब वो छोड़ दिया है तो हमारा खाता भी नहीं खुलेगा.

शिवपाल खुद हमारे साथ आने वाले हैं- राजभरपत्रकारों से बात करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश के चाचा शिवपाल जी को पार्टी की जमीनी हकीकत का पता लग गया है. जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या आपकी बात शिवपाल यादव जी से चल रही है तो वो बोले कि अब वो खुद हमारे साथ आने वाले हैं. इस दौरान INDIA गठबंधन पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव से पता लग गया है कि विपक्ष 2024 लोकसभा चुनाव में कहीं नहीं टिकेगा. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन और विपक्षी एकता में ताकत नहीं है. खुद अपनी तारीफ करते हुए राजभर बोले कि यूपी में सभी पार्टियां चाहती हैं कि हम उनके साथ आ जाएं.

ये भी पढ़ें:

Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव को लेकर बीजेपी सांसद निरहुआ का बड़ा दावा, कह दी बड़ी बात