मेरठ, एबीपी गंगा। जिले में एक हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है। हस्तिनापुर क्षेत्र के लुकाधड़ी गांव में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। सोते समय बुजुर्ग पर चाकुओं से कई वार किए गए जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, बुजुर्ग की हत्या का आरोप उसके बेटे और पोते पर लगा है। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश अपने परिवार के साथ ही रहते थे। रोजाना की तरह ओमप्रकाश अपने घर के बाहर सोए थे। तभी मौका पाकर उसकी हत्या कर दी गई।
ओमप्रकाश की हत्या का पता उस वक्त लगा जब परिवारवाले सुबह सोकर उठे। परिजनों की माने तो ओमप्रकाश की हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद है।
परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश के बेटे और उसके पोते का संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते पहले भी ओमप्रकाश के बेटे ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ओमप्रकाश के बेटे और पोते के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।