सहारनपुर. सहारनपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस पूरे हंगामे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ये पूरा मामला कैलाशपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र का है.
मामूली बात पर कहासुनी
सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के कैलाशपुर में दो पड़ोसियों में पहले तो किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर एक बुजुर्ग शख्स को घायल कर दिया.
आरोपी पक्ष फरार
जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी पक्ष फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि गागलहेड़ी क्षेत्र के कैलाशपुर में दो पड़ोसी जो की आस-पास रहते हैं, किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया कि मारपीट में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है. पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जो तहरीर दी गई है साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी, कहा- अफसरों को पड़ गई है आदेश का पालन नहीं करने की आदत