UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के केंद्रीय कार्याअध्यक्ष आलोक कुमार (Alok Kumar) ने बड़ी घोषणा की है. आलोक कुमार ने कहा है कि हम सोमवार को हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) जिले के मेवात में बृजमंडल यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि नूंह की घटना में खुफिया एजेंसियां और जिला प्रशासन पूरी तरह असफल रही. हम सोमवार को वहां प्रतीकात्मक यात्रा करेंगे यात्रा पूरी करेंगे.


आलोक कुमार ने कहा कि बीएचपी यात्रा निकलेगी, जिला प्रशासन अपनी तैयारी कर लें, पिछली घटना में जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह असफल थी, हम 10,000 लोगों को नहीं बुलाएंगे, यात्रा प्रतीकात्मक करेंगे लेकिन यात्रा पूरी करेंगे. हम यात्रा सुबह 11:00 बजे नरहर से शुरू करेंगे और श्रृंगार में समाप्त करेंगे. सरकार को कोई चुनौती नहीं है, किसी तरह का कोई संघर्ष नहीं होगा. इस यात्रा में पूरे हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व होगा और विश्व हिंदू परिषद भी शामिल रहेगा.


नूंह में कड़ी की गई सुरक्षा


गौरतलब है कि सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से सोमवार को शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किए जाने के मद्देनजर हरियाणा के नूंह और दूसरे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्राधिकारियों की ओर से अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद यात्रा का आह्वान किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कड़ी निगरानी रखने के लिए अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और अंतरराज्यीय के साथ-साथ अंतरजिला सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.


यात्रा की अनुमति नहीं दी गई- सीएम खट्टर


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ हफ्ते पहले हुई नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए रविवार को पंचकूला में कहा कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा में भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जा सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. सावन के महीने का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को है.


ये भी पढ़ें- Seema Haider: साध्वी प्राची ने सीमा हैदर और उसके बच्चों को लेकर कर दी बड़ी मांग, नागरिकता को लेकर कही ये बात