ग्रेटर नोएडा:  ग्रेटर नोएडा के बीटा- 2 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में 25000 का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. इनामी शातिर बदमाश बाइक पर सवार होकर अपने साथी के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. मुठभेड़ के दौरान एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. शातिर बदमाश के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक बरामद की गई है. शातिर बदमाश पर आधा दर्जन लूटपाट चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. फरार साथी को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है.


25 हजार का इनामी बदमाश


राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा बीटा 2 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से 25000 के इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि, शातिर बदमाश अपने साथी के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. बीट-2 पुलिस चोहड़पुर अंडर पास के पास चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान संधिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक सवार बदमाश पुलिस को देख कर भागने लगे. जब पुलिस ने उनका पीछा कर चारों तरफ से घेराबंदी कर तो बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी. 


आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं


इसी दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश वसीम निवासी दादरी को गोली लग गई. वहीं, इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश पर लगभग आधा दर्जन लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं. साथ में बदमाश पर चोरी की बाइक, अवैध तमंचा जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फरार साथी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.


एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि, शातिर बदमाश पर लगभग आधा दर्जन लूटपाट चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. शातिर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे.


ये भी पढ़ें.


CM योगी आदित्यनाथ बोले- बम किसी का धर्म या जाति नहीं देखता, आतंकियों को दी ये चेतावनी