रामपुर, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को पुलिस ने दर्ज मुकदमों के आधार पर आजम खान की पत्नी सांसद तंजीन फातिमा और उनके दोनों बेटों अब्दुल्ला आजम खान और अदीब आजम खान को नोटिस जारी कर दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, 'आजम की पत्नी और राज्यसभा सदस्य तंजीम फातिमा और बेटों अदीब और अब्दुल्ला आजम को धारा 107 और 91 के तहत नोटिस दिया गया है। इन पर किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करके उसे मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की चारदीवारी के अंदर मिलाने का आरोप है। उनके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया है।'
बता दें कि आजम खान के रिजॉर्ट में बिजली और पानी की चोरी भी पकड़ी गई है। इससे पहले इसी रिजॉर्ट के लिए सिंचाई विभाग की जमीन कब्जाने का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद प्रशासन ने एक दीवार को गिरा दिया था। इस दीवार से पुरानी ईंटें निकली थीं जिनकी जांच प्रशासन ने कराई थी।
आजम खान पर भैंस चोरी, किताबें चोरी, मूर्ति चोरी जैसे मामले भी दर्ज कराए गए हैं। यही नहीं जबरन जमीनों पर कब्जा करने, पेड़ काटने जैसे मामले भी उन पर दर्ज हैं। आजम को भू-माफिया घोषित किया जा चुका है। आजम के समर्थन में सपा नेताओं ने प्रदर्शन भी किया था।