नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के आईटीआई किए कैंडिडेट्स के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर लेकर आया है. एनसीएल ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत अपरेंटिस के 1295 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए केवल यूपी और एमपी के संस्थानों से आईटीआई करने वाले कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इन पदों के लिए आवेदन की और भी शर्तें हैं जिनके बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – www.nclcil.in


अन्य जरूरी जानकारियां –


यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अपरेंटिस पदों पर आवेदन प्रक्रिया कल यानी 6 दिसंबर 2021 से आरंभ हो गई है. इसलिए अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों तो और विलंब न करें और जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2021 है.


इस अपरेंटिसशिप के अंतर्गत कैंडिडेट का एक साल का अनुबंध होगा. कैंडिडेट्स से यह भी अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले वे इस बाबत दिया हुआ नोटिस ठीक से पढ़ ले.


इस बात का रखें ध्यान -


अपरेंटिसशिप पोर्टल पर आवेदन करते समय वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जरूर डालें. इसी के माध्यम से आप से संपर्क किया जाएगा. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपी, एमपी के अलावा कहीं और के संस्थानों से आईटीआई पास किया है वे इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.


न्यूनतम योग्यता –


नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं अथवा दसवीं कक्षा पास करना अनिवार्य है. कुछ पदों के लिए 8वीं पास आवेदन कर सकते हैं और कुछ के लिए 10वीं पास. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबिधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा भी लिया हो.


अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है.


चयन प्रक्रिया -


नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अपरेंटिस पदों पर कैंडिडेट का चुनाव मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इन पदों के विषय में जानकारी आप नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ऊपर दी वेबसाइट से पा सकते हैं और आवेदन apprenticeshipindia.org पर कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


RRB Railway Group D Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा के लिए इस तारीख को खोलेगा एप्लीकेशन में सुधार का लिंक, जानें कौन कर सकता है सुधार 


Rajasthan Home Guard Recruitment 2021: राजस्थान में होमगार्ड के 135 पदों पर निकली वैकेंसी, ये है आवेदन की अंतिम तारीख