North Eastern Railway: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं. इसके साथ ही कई ट्रेनों के ठहराव और समय में परिवर्तन भी किया गया है. ये ट्रेनें पूर्व के समय से परिवर्तित समय पर अब संबंधित स्टेशनों पर पहुंचेगी. उनके ठहराव में बदलाव की वजह से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने नया शेड्यूल जारी किया है. ये ट्रेनें अब नए शेड्यूल के साथ चलेंगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05636 गुवाहाटी-श्री गंगानगर विशेष गाड़ी में 03 जुलाई 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी विशेष गाड़ी में 07 जुलाई से साधारण द्वितीय श्रेणी के 4 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. संशोधित रेक संरचना के अनुसार 05636 गुवाहाटी-श्री गंगानगर विशेष गाड़ी में 03 जुलाई व 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी विशेष गाड़ी में 07 जुलाई से जीएसएलआर के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3 व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का बढ़ेगा संचालनरेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये पूर्व से चलायी जा रही 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन ग्वालियर से 7 से 31 जुलाई से हर रविवार व बुधवार को बरौनी से 8 जुलाई से 01 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 8 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है.
दादर-बलिया रेल के समय में परिवर्तनरेलवे प्रशासन द्वारा 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी एवं 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी के कुछ स्टेशनों के समय में निम्नवत् परिर्वतन किया जाएगा. दादर से 02 जुलाई, 2024 से चलाई जाने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार चित्रकूट स्टेशन पर 16.08 बजे पहुँचकर 16.10 बजे छूटेगी. बलिया से 05 जुलाई से चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी एवं गोरखपुर से 04 जुलाई, 2024 से चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार चित्रकूट से 01.25 बजे, बांदा से 03.08 बजे छूटेगी. शेष स्टेशनों पर इन गाड़ियों का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा.
सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी के समय में परिवर्तनरेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 55122 सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी के बीना पट्टी पीरापुर हाल्ट स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान के समय में 3 जुलाई से परिवर्तन किया गया है. 55122 सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी 3 जुलाई से संशोधित समयानुसार बीना पट्टी पीरापुर हाल्ट स्टेशन पर सुबह 9.28 बजे पहुंचकर 9.29 बजे छूटेगी.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी, सीएम योगी पर जमकर बरसे अखिलेश, Caste Census और EVM पर भी घेरा, पढ़ें सपा नेता के भाषण की खास बातें