लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP Legislative Council) की पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया से शुरू हुई. इसके लिए निर्वाचन आयोग (CEO Uttar Pradesh) ने 29 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था. जिन सीटों पर चुनाव होना है, उनमें गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक,कानपुर खंड और बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक का समेत तीन खण्ड स्नातक और खण्ड शिक्षक क्षेत्र की सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर कार्यकाल 12 फरवरी को पूरा हो रहा है. इस चुनाव की वोटिंग 30 जनवरी को होगी और मतगणना दो फरवरी को होगी.


क्या है चुनाव का कार्यक्रम


इस चुनाव की अधिसूचना गुरुवार को जारी हुई. इसके बाद से उम्मीदवार आज से ही नामांकन कर सकेंगे. नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन 12 जनवरी है. इसके बाद 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं उम्मीदवार 16 जनवरी तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद 30 जनवरी को सभी पांच सीटों पर मतदान कराया जाएगा.मतदान का समय सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा. मतगणना का काम दो फरवरी को होगा.  5 सीटों की मतगणना


कौन कौन सी सीटों पर कराया जा रहा है चुनाव


जिन सीटों पर चुनाव कराया जा रहा है उनमें गोरखपुर -फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक और कानपुर खंड शिक्षक की सीट शामिल है. जिन सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है, उसमें गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक सीट से देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खण्ड स्नातक सीट से अरुण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक सीट से डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त का नाम शामिल है. वहीं इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक से सुरेश कुमार त्रिपाठी और कानपुर खण्ड शिक्षक सीट से राजबहादुर सिंह चंदेल का भी कार्यकाल 12 फरवरी को पूरा हो रहा है.


ये भी पढ़ें


Lucknow में बदलेंगे बस अड्डों के नाम, चारबाग, कैसरबाग और आलमबाग को मिलेगी नई पहचान