Road Accident  : गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहन आपस में टकरा गये, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गयेट पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर करौली बांगर गांव के पास हुई जब एक बस आगे चल रहे टैंकर से टकरा गई.  


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. सिंह ने कहा, इलाज के दौरान इटावा निवासी सत्य प्रकाश की मौत हो गई.  जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि संभवत: हादसा घने कोहरे के कारण हुआ और मामले की जांच जारी है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ था. जहां एक ऑटो को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में बारह लोगों मौत हो गई थी, जानकारी के मुताबिक ये घटना अल्हागंज जलालाबाद नेशनल हाईवे पर हुई. टैक्सी में सवार सभी लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया. बारह लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें तीन महिलाएं ,एक बच्चा और शामिल थे.


UP Politics: 'INDIA गठबंधन पर संकट के बादल, अकेले लड़ें चुनाव', कांग्रेस नेता की पार्टी को सलाह


पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया 
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिला तो मौके पर पहुच कर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. सिंह ने कहा, इलाज के दौरान निवासी सत्य प्रकाश की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना में घायल अन्य लोगों का जेवर और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा कैसे हुआ इस मामले की भी जांच की जा रही है.