एक मां अपने बेटे का दर्द देख नहीं सकी और उसने खौफनाक कदम उठा लिया, मामला ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र अंतर्गत ACE सिटी सोसाइटी से सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने बेटे के साथ 13वीं मंजिल से कूद कर खुदकुशी कर ली. बताया गया कि महिला अपने बेटे की तकलीफ सहन नहीं कर सकी और उसने बेटे के साथ 13वीं मंजिल से कूदकर जिंदगी को खत्म कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक,  थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत ACE सिटी सोसाइटी में एक महिला साक्षी चावला (37) पत्नी दर्पण चावला जो कि अपने बेटे दक्ष चावला (11) से बहुत प्यार करती थीं, साक्षी चावला अपने बेटे की तकलीफ से पूरी तरह टूट चुकी थीं. साक्षी चावला के लिए उनका बेटा ही पूरी दुनिया था. बेटे को ठीक करने के लिए साक्षी ने हर प्रयास किये, मगर फिर बेटा ठीक नहीं हो सका. इससे वह पूरी तरह टूट गईं थी.

बेटे की तबीयत से परेशान थी मां

बताया जाता है कि बेटे की यह स्थिति साक्षी को अंदर ही अंदर खाये जा रही थी. माना जा रहा है कि साक्षी कुछ लोगों की धमकियों से भी टूट गईं थी, उसके बाद साक्षी ने वह खौफनाक कदम उठाया जिसकी शायद किसी को उम्मीद भी नहीं थी. इस घटना के बाद न सिर्फ सोसाइटी के लोग बल्कि हर कोई सदमे में है.

'हमारी के लिए किसी को न माना जाए जिम्मेदार'

पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन सुबह-सुबह साक्षी ने अपने बेटे को दवाएं खिलाई. इसके बाद बेटे के साथ 13वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. साक्षी ने सुसाइड नोट में अपने पति के लिए सॉरी लिख और कहा कि हम यह दुनिया छोड़कर जा रहे हैं, हमारी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं माना जाए.

वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सुसाइड नोट अपने कब्जे मे ले लिया है, साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बताया कि साक्षी का पति गुरुग्राम सीए है, घटना वाले दिन वह घर पर ही था.