Noida News: नोएडा में धीरे-धीरे ठंड बढ़नी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से रात में फुटपाथ पर रात गुजारने वाले लोगों के लिए ठंड मुसीबत का सबब बन रही है. यही वजह है की ठंड को देखते हुए नोएडा में सात जगहों पर रैन बसेरा शुरू किया गया, ताकि बाहर से आने वाले गरीब मजदूर या फिर फुटपाथ पर रात गुजारने वाले लोगों को एक व्यवस्थित जगह मिल सके. जहां वो इस शीत ऋतु में अपनी रात गुजार सके.

नोएडा में अचानक से ठंड बढ़ी है जिसकी वजह से खुले आसमान में रात गुजारना मुश्किल हो गया है. यही वजह है कि नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा में अलग-अलग 7 स्थानों पर रैन बसेरा तैयार कराया गया है. जहां पर जरूरतमंद लोग मुफ्त में रात गुजार सकते है. नोएडा प्राधिकरण ने जिन सात जगहों पर रैन बसेरा तैयार किया है उसमें सबसे बड़ा रैन बसेरा नोएडा के सेक्टर 21 A स्टेडियम का है जहां 150 बेड का रैन बसेरा तैयार किया गया है.

इसके बाद नोएडा के सेक्टर 135 बारात घर में 80 बेड का, कोण्डली बारातघर में 50 बेड का, ममूरा बारातघर में 30 बेड का, सेक्टर 62 बारातघर में 25 बेड का, ग्राम-बरौला बारातघर में (डी०एस०सी० रोड) 25 बेड का और ग्राम सोरखा पंचायतघर में 16 बेड का रैन बसेरा तैयार किया गया है. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे शहर में अलग अलग स्थानों पर रैन बसेरा तैयार किया गया है.

'नदियों के किनारे की मिट्टी-बालू और सिल्ट का प्रयोग ईंट बनाने में किया जाए'- सीएम योगी

क्या बोले नोएडा प्राधिकरण के CEOउन्होंने बताया कि फुटपाथ पर रात गुजारने वाले लोगों को इस ठंड में सर छुपाने की जगह मिल सके. साथ ही अधिकारियों की टीम भी बनाई गई है कि वो रात में पेट्रोलिंग कर ये देखे की अगर कोई खुले आसमान के नीचे लेटा है या फिर फुटपाथ पर सो रहा है तो उसे रैन बसेरे में ले जाए और उसे वहां रुकने की व्यवस्था कराए.

सीईओ ने बताया कि अभी शहर में 376 बेड के 7 रैन बसेरे अलग-अलग स्थानों पर तैयार किए गए हैं. लेकिन शरणार्थियों की संख्या बढ़ी तो रैन बसेरे और तैयार किए जायेगे. इन रैन बसेरों में शौचालय पानी की व्यवस्था और अलाव की भी व्यवस्था कराई गई है, ताकि किसी भी शरणार्थी को कोई परेशानी न हो.