Noida News in Hindi: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सेंटर में एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को डरा दिया है. 20 वर्षीय युवक आर्यन शर्मा ने 16वीं मंजिल की टैरेस से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. तुरंत घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार आर्यन शर्मा 16वीं मंजिल की छत से नीचे कूदा और तीसरी मंजिल की बालकनी पर आकर गिरा गया. गंभीर रूप से घायल आर्यन को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के पीछे के कारणों की पुलिस घहनता से जांच कर रही है.

मामले में एडीसीपी सेंट्रल ने क्या बताया?एडीसीपी सेंट्रल ह्रदेस कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान आर्यन शर्मा पुत्र रामानंद शर्मा, निवासी अनुरोधपुर बहेरी, जिला बरेली के रूप में हुई है. वह गौर सिटी सेंटर के एक अपार्टमेंट में ठहरा हुआ था. घटना के समय वह 16वीं मंजिल की टैरेस पर अकेला था या नहीं, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है.

घटना की सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस टीम और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है और उनसे संपर्क कर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.

एडीसीपी सेंट्रल ह्रदेस कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- 97 गवाह, 500 पन्नों की चार्जशीट, अंकिता भंडारी हत्याकांड के इंसाफ की लड़ाई में जानें- क्या-क्या हुआ?