Noida Strong Winds And Rainfall: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में रविवार देर रात से चली तेज आंधी और बारिश (Rain in Noida) के चलते कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिर गए, जिसकी वजह से बिजली काफी देर तक बाधित रही. वहीं दूसरी तरफ तेज बारिश के चलते लोगों को चिलचिलाती गर्मी से भी राहत मिली. रविवार और सोमवार को अचानक मौसम ने करवट ली और छिटपुट बारिश शुरू हो गई. सोमवार की सुबह तेज आंधी के साथ हुई बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई.
लोगों को तपती गर्मी से मिली राहत
एक तरफ जहां लोगों को बारिश की वजह से भीषण गर्मी से रहात मिली तो वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. तेज आंधी की वजह से कई जगह पेड़ और बिजली के खंबे टूटकर गिर गए. जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है.
अगले 3-4 दिन आंधी आने के आसार
आंधी और बारिश की वजह से लोगों को भले ही गर्मी से राहत मिली है. मगर बिजली की कई घंटों हुई कटौती ने आफत पैदा कर दी. मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि 24 मई तक मौसम के ऐसा ही बना रहने का अनुमान है और आज हुई बारिश से अगले तीन-चार दिन तक तापमान में कमी देखने को मिलेगी और लोगों को लू से भी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगले चार-पांच दिनों तक आंधी आने के आसार हैं.
ये भी पढें-