Noida Road Accident News: नोएडा में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने एक रिक्शा चालक और दो महिलाओं को जबरदस्त टक्कर मार दी. उसके बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक घर से जा टकराई जिससे घर की बाउंड्री वॉल टूट गई और अंदर खड़ी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.गाड़ी में सवार दो लड़के भी घायल हो गए है. जिन्हें अन्य घायलों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.ये घटना नोएडा के सेक्टर-58 थाना इलाके के सेक्टर 55 में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर किस तरीके से यह पूरा हादसा हुआ और सुबह ये दोनों युवक कहां के लिए निकले थे.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में एक सिलेरियो गाड़ी में दो लड़के गौरव शर्मा व आदित्य सवार थे. आदित्य गाड़ी चला रहा था.उसने लापरवाही से एक रिक्शा वाले व दो महिलाओं को टक्कर मार दी. इसके बाद उनकी गाड़ी सेक्टर 55 ए में एक मकान से टकरा गई. जिसकी दीवार व रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई.पुलिस के मुताबिक रिक्शा चालक व महिलाओं को चोटें आई हैं. कार सवार युवक भी घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है.


कुछ दिन पहले हुई थी दो लोगों की मौत
नोएडा के सेक्टर -62 मेट्रो स्टेशन पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे के बाद आरोपी कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. चारों घायलों ने राहगीरों से मदद की गुहार लगाई. राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने चारों घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मुकेश को दिल्ली के एम्स अस्पताल के लिए रेफर किया गया. लेकिन, दिल्ली पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था.


ये भी पढ़ें: 'वोट जिहाद' वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खां पर भड़की BJP