Noida Suicide Case: नोएडा के सेक्टर 120 में शनिवार सुबह सुरक्षा गार्ड की कथित खुदकुशी का मामला सामने आया है. सुरक्षा गार्ड ने सोसाइटी की 22वीं मंजिल से छलांग लगा दी. घटना में 28 वर्षीय ओमवीर सिंह की मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. सोसाइटी में रहनेवाले लोगों से भी पूछताछ की गई है. सेक्टर 113 के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ओमवीर सिंह आरजी रेजिडेंसी सोसाइटी में बतौर सुरक्षा गार्ड काम कर रहा था.


सोसाइटी की 22वीं मंजिल से कूदकर सुरक्षा गार्ड ने दी जान


घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को कब्जे में लिया है. आरजी रेजिडेंसी सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरीकों से पुलिस घटना की जांच कर रही है. दूसरी घटना में महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गौर सिटी के पास देर रात महिला लहूलुहान और बेहोश मिली थी. महिला को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.


वाहन की टक्कर से लहूलुहान महिला की अस्पताल में मौत


नोएडा के अस्पताल में महिला ने अंतिम सांस ली. पुलिस को शक है कि महिला को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. पुलिस मौत की वजह का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में बीती रात गौर सिटी के पास एक महिला गंभीर हालत में मिली थी. महिला को सेक्टर 39 के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस मृत महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही है.  


Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर मायावती ने जताया दुख, उच्च-स्तरीय जांच कराने की रखी मांग