School Reopened in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने एक बार फिर से स्कूलों को खोल दिया है. 9वीं से 12वीं कक्षा के बाद आज नर्सरी से आठवीं क्लास के बच्चों का भी स्कूल खोल दिया गया. लंबे समय के बाद एक बार फिर स्कूल जाने से बच्चे बेहद खुश हैं. सुबह स्कूल जाते वक्त और स्कूल से वापसी में बच्चों के चेहरों पर उत्साह नजर आया. इस बीच कुछ पैरेंट्स बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित दिखे. गौरतलब है कि इससे पहले 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले गए थे. 

स्कूल में कोविड नियमों का होगा पालनस्कूल में फिलहाल कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही स्कूलों को आदेश दिए गए हैं 15 साल से ज्यादा उम्र के छात्रों का टीकाकरण की जानकारी शिक्षा विभाग को जरूर दें. स्कूलों में अब कोविड 19 हेल्प डेस्क बनाए जायेंगे और अगर कोई भी स्कूल कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो एक्शन भी लिया जाएगा.

बच्चों में उत्साह

स्कूल जाने से बच्चों के मन में काफी उत्साह और खुशी है. नोएडा के एक सरकारी स्कूल में छठी क्लास की छात्रा श्रृष्टि ने एबीपी न्यूज़ से स्कूल खुलने पर खुशी जाहिर की. उसने बताया कि स्कूल के दोस्तों से मुलाकात लंबे समय से  नहीं हुई थी और ऑनलाइन क्लास में काफी दिक्कत हो रही थी. कई बार इंटरनेट नहीं होने की वजह से क्लास अटैंड करना मुश्किल हो जाता था. नोएडा में पढ़ने वाली आठवी क्लास की निधि ने कहा कि ऑनलाइन क्लास के दौरान सवाल पूछने में दिक्कत होती थी. स्कूल खुलने से सवाल पूछने और समझने में आसानी होगी.

पैरेंट्स को है बच्चों के स्वास्थ्य की चिंतास्कूल खुलने से जहां एक ओर बच्चे खुश नजर आ रहे हैं, उनके पैरेंट्स थोड़ा चितिंत बच्चों की सेहत को लेकर हैं. आठवी में पढ़ने वाली निधि की मां ने एबीपी न्यूज को बताया कि ऑनलाइन क्लास से बच्चों की पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पाती थी लेकिन लंबे वक्त से कोरोना के खतरे की वजह से बच्ची को स्कूल भेजने में कहीं न कहीं डर है. हालांकि उन्होंने कहा कि स्कूल में कोरोना नियमों का पालन कड़ाई से किया जा रहा है. इसलिए बच्ची को स्कूल भेजेंगी.

Hijab Row: कर्नाटक में 10वीं तक के स्कूल खुले, लेकिन हिजाब पहनने वाली छात्राओं को नहीं मिली एंट्री, देखें वीडियो

West Bengal Municipal Election: बंगाल नगर निगम चुनावों में TMC की प्रचंड जीत, ममता ने जनता का जताया आभार