Noida News Today: नोएडा के इंदिरापुरम स्थित न्याय खंड-1 के पांच रेजीडेंशियल सोसायटी में रहने वाले परिवारों ने नोएडा अथॉरिटी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इन पांचों रेजीडेंशियल सोसायटी के लोग कथित गैर कानूनी कूड़ा डंपिंग से नाराज है. इसके लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके हैं.

दरअसल, पिछले कुछ समय से इन सोसायटी में रहने वाले निवासी कथित रुप से गैर कानूनी कूड़ा डंपिंग के खिलाफ नोएडा प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है. शिकायत का समाधान नहीं होने पर यहां के निवासियों ने नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ प्रदर्शन किया.  

कूड़े के पहाड़ से स्थानीय परेशाननेशनल हाईवे 24 से सटे हुए खोड़ा पुलिस चौकी के नजदीक नोएडा अथॉरिटी कथित अवैध कूड़ा घर बना रहा है. गाजीपुर स्थित कूड़े के पहाड़ से अभी निजात मिली नहीं थी कि नोएडा अथॉरिटी ने भी सेक्टर- 62 में एक और कूड़े का पहाड़ बनाना शुरू कर दिया है.

कूड़े के पहाड़ की वजह से आस-पास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों का बदबू की वजह से रहना मुश्किल हो गया है. इसकी वजह से कई तरह की बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है. इसके उलट नोएडा प्रशासन शिकायत मिलने के बावजूद समस्या का समाधान निकालने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहा. 

एनएच-24 पर लगाया जामअथॉरिटी की इस लापरवाही से परेशान हजारों की संख्या में निवासियों ने इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन करने वाले लोगों ने काफी देर तर एनएच-24 को जाम रखा, इससे आवागमन प्रभावित हुआ. इसके अलावा लोगों ने डंपिंग साइट, खोड़ा पुलिस चौकी पर भी विरोध प्रदर्शन किया. 

पांच हजार परिवार परेशानइंदिरापुरम के न्याय खंड- 1 में गौरव ग्रीन विस्टा, सुपरटेक आइकन, वी थ्री एस, पत्रकार विहार, जनता फ्लैट, आम्रपाली विलेज जैसी हाउसिंग सोसायटी हैं, जिनमें करीब पांच हजार से ज्यादा फैमिली रहती हैं. सोसायटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि नोएडा अथॉरिटी प्राइवेट वेंडर के साथ मिलकर अवैध रूप से कूड़े का पहाड़ बना रही है. 

मामले में ले सकते है कोर्ट का शरणगौर ग्रीन विस्टा के जनरल सेक्रेटरी राकेश पांडेय ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी जानबूझकर इस इलाके में रहने वाले करीब 5 लाख लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है. शिकायत के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है.

राकेश पांडेय ने बताया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया. फिर भी कोई समाधान नहीं निकला तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगे इस मामले में कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने पर विचार कर रहे हैं.

निवासियों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापनप्रदर्शन करने वाले रेजिडेंट्स ने इस मौके पर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और समाधान नहीं निकलने की सूरत में फिर से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. इस मौके पर पांचों सोसाइटी के आरडब्ल्यूए के सदस्य और रेजिडेंट मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: 'ज्ञानवापी मंदिर था, मंदिर है और मंदिर ही रहेगा', BJP विधायक ने मथुरा पर भी किया बड़ा दावा