✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 50 लाख की ज्वैलरी और 1.21 लाख नकद बरामद, DVR भी मिला

Advertisement
रविन्द्र जयंत   |  धीरज गुप्ता   |  30 Dec 2025 07:28 AM (IST)

UP News: थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास 1.21 लाख नकद और 50 लाख की ज्वैलरी मिली है.

पुलिस ने शातिर चोरों को पकड़ा

नोएडा की थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने घर में चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 1 लाख 21 हजार रुपये नकद, लगभग 50 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी, दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, चोरी का मोबाइल फोन, अवैध चाकू, ग्राइंडर और सीसीटीवी डीवीआर बरामद किया है.

Continues below advertisement

जानकारी के मुताबिक,  26 दिसंबर को सेक्टर 39 इलाके पीड़ित सुधीर कुमार ने थाना सेक्टर-39 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके नौकर संदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर के लॉकर से नकदी और कीमती ज्वेलरी चोरी कर ली है. शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-39 ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.

सेक्टर-41/40 टी-पॉइंट से तीनों आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस टीम ने आज सेक्टर-41/40 टी-पॉइंट से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप, बाबू उर्फ ओमप्रकाश, लेखराज उर्फ साका के रूप में हुई है नौकर संदीप की इस पूरे घटना का मास्टरमाइंड है.

Continues below advertisement

DVR उखाड़ ले गए थे चोर

पूछताछ में नौकर संदीप ने खुलासा किया कि वह वर्ष 2017 से अपने मालिक के यहां हाउसकीपिंग का काम करता था और वहीं सर्वेंट रूम में रहता था. 25 दिसंबर को उसके मालिक परिवार सहित मुंबई चले गए थे. इसी दौरान लालच में आकर उसने अपने दो साथियों को घर बुलाया और तीनों ने मिलकर ग्राइंडर से अलमारियों के ताले काटकर सोने, चांदी और हीरे की ज्वेलरी चोरी कर ली. यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बचने के लिए अपने साथ डीवीआर भी उखाड़कर ले गए थे.

कार्रवाई पर DCP ने क्या कहा?

वहीं इस बाबत डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं वे अन्य चोरी की घटनाओं में तो शामिल नहीं रहे हैं.

Published at: 30 Dec 2025 07:28 AM (IST)
Tags: Noida police UP News NOIDA NEWS
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 50 लाख की ज्वैलरी और 1.21 लाख नकद बरामद, DVR भी मिला
Continues below advertisement
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.