गोंडा: नोएडा से अपहरण की गई लड़की आज गोंडा और नोएडा पुलिस ने बरामद की है. शासन ने गोंडा और नोएडा पुलिस को अलग-अलग एक-एक लाख इनाम घोषित किया है. पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया पूरी घटना फर्जी निकली है. इज्जत बचाने के चक्कर में घर वालों ने अपहरण की घटना रची थी.


दरअसल, एक दिन पहले बालिका अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी जिस पर परिजनों ने अपनी इज्जत बचाने के लिए नोएडा के थाना बादलपुर में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गोंडा पुलिस को इनपुट मिली थी उसी के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर 24 घंटे के अंदर बालिका को बरामद कर लिया. यह कार्रवाई गोंडा और नोएडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद सफलता लगी है.


घटना का राज साफ करेगी पुलिस


अब नोएडा पुलिस बरामद बालिका को गोंडा से नोएडा के लिए रवाना हो गई है. अंशुमान तिवारी नाम के युवक के ऊपर बरामद बालिका के परिजनों ने अपहरण करने का आरोप लगाया था लेकिन अब नोएडा पुलिस पूरी घटना का राज साफ करेगी या फिर फिर महिला अपने प्रेमी के साथ खुद भागी थी या उसको अपहरण किया गया था.


एक लाख रुपये का मिला पुलिस को इनाम


वहीं पूरे मामले पर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया है कि जनपद गौतम बुद्ध नगर के क्राइम नंबर 427 बटा 11 थाना बादलपुर नोएडा पुलिस के द्वारा कुछ इनपुट दिए गए थे उन्हें इनपुट के द्वारा गोंडा में तीन टीमें गठित की गई थी. कोतवाली नगर पुलिस एसओजी सर्विलांस व अन्य टीम लगी हुई थी. नोएडा और गोंडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में के बाद मुकदमे से संबंधित अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया. इतनी जल्दी कार्रवाई के संदर्भ में शासन द्वारा गोंडा पुलिस को शासन द्वारा ₹100000 इनाम की घोषणा की गई है. पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें.


PM Modi on Afghanistan: अफगानिस्तान और आतंकवाद का जिक्र करते हुए क्या कुछ बोले पीएम मोदी? जानें