Noida News: नोएडा (Noida) में दलित प्रेरणा स्थल के पास 26 जनवरी के दिन खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने वाले और स्टंट करने वाले लोगों का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी (CCTV) की मदद से गाड़ी के आगे लगी नंबर प्लेट को ट्रेस किया और स्टंट करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ-साथ पुलिस ने 25000 का जुर्माना भी लगाया है. गाड़ी सीज भी की है. गाड़ी चला रहे व्यक्ति का लाइसेंस भी निरस्त किया है और गाड़ी के नंबर को भी निरस्त किया जा रहा है.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो गाड़ी को लापरवाही और तेजी से चलाते हुए वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने कार्रवाई के लिए तत्काल टीम का गठन किया और आईटीएमएस के माध्यम से गाड़ी के फोटो और वीडियो प्राप्त किए गए. जिसके बाद घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबर को सीज किया गया है
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबर को सीज किया गया है. गाड़ी चालक के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट सम्बन्धित आरटीओं को प्रेषित की जा रही है. गाड़ी का 25,500 रुपए का चालान किया गया है. वाहन चलाते समय गाड़ी में मौजूद उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत निरोधात्क कार्रवाई करते हुए चालान माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया है.


Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा की तारीखों का हुआ एलान, जानें- कब खुलेंगे केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के कपाट?


इससे पहले मुरादाबाद जनपद में कार पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ गया था. ये वीडियो पाकबड़ा थाना इलाके के दिल्ली-मुरादाबाद नेशनल हाईवे का था, जिसमें ये युवक थार जीप के बोनट पर खड़े होकर फिल्मी स्टाइल में सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहा था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसका भारी-भरकम चालान काट दिया है.