नोएडा: नोएडा पुलिस ने कॉल एक्सचेंजर गैंग के दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39.4 लाख रुपये नगद व 14 सीपीयू , 15 सीएफटी कीबोर्ड राउटर, कम्प्यूटर समेत काफी समान बरामद किया है. नोएडा पुलिस की माने तो इन आरोपियों को भी आईथम टावर सेक्टर 62 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है और ये लोग भी ओवेश आलम के लिए काम करते थे.
सरकार को लगा रहे थे चूना
आपको बता दें कि, इस गैंग का सरगना ओवेश आलम है जो विदेशी कॉल्स को लोकल कॉल में कन्वर्ट कर लाखों रुपए प्रतिदिन का चूना गवर्नमेंट को लगाता था. नोएडा पुलिस अब तक इस गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है और उन्हींकी तफ्तीश में पुलिस को इस ऑफिस के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम आइथम टावर के दसवीं मंजिल पर पहुंची, जहां पर यह कारोबार चल रहा था. पुलिस ने वहां मौजूद दोनों आरोपी शाहनूर और अंकुर बारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 लाख चार हजार रुपये नगद और भारी तादाद में सीपीयू टीएफटी व कम्प्यूटर बरामद किया है.
गैंग का मास्टरमाइंड ओवेश आलम
नोएडा पुलिस की माने तो इस गैंग का मास्टरमाइंड ओवेश आलम है, जो अपने गैंग के सदस्यों से कई तरह के काम करवाता है. कुछ लोग आलम के लिए विदेशी कॉल को लोकल कॉल में कन्वर्ट करने का काम करते हैं, तो कुछ लोग विदेशी लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाकर उनसे डॉलर में पैसा लेते थे. जिसको इनका एक साथी इंडियन करेंसी में बदलकर इन्हें अपने कमीशन लेकर नगद पेमेंट कर देता था. यही वजह है कि, इनके पास से इतनी तादात में नगदी बरामद हुई है.
आपको बता दें. पिछले सप्ताह इस फर्जी कॉल एक्सचेंजर चलाने वाले गैंग के सरगना ओवैस आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके पास से काफी कुछ जानकारी पुलिस को मिली थी और यही वजह है कि पुलिस लगातार इस गैंग के बारे में जानकारी जुटा रही थी और उसी कड़ी में जब पुलिस को यह पता चला कि अभी भी आइथम टावर में ओवेश आलम के नाम से एक ऑफिस चल रहा है तो पुलिस ने छापेमारी कर उस ऑफिस से इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से यह रकम और सामान बरामद की है.
प्रतिदिन 10 लाख के राजस्व का नुकसान
ज्वाइंट सीपी लव कुमार की माने तो यह गैंग अब तक करोड़ों रुपए का चूना सरकार को लगा चुका है. प्रतिदिन लगभग 10 लाख रुपए का रेवेन्यू नुकसान गवर्नमेंट को हो रहा था. साथ ही ये गैंग विदेशी नागरिकों को भी लगातार अपनी ठगी का शिकार बना रहा था. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि कई करोड़ रुपए इस गैंग ने विदेशी नागरिकों से अब तक ठगे हैं.
फिलहाल पुलिस अब इस गैंग के तार कहां कहां तक फैले हुए हैं और कितने लोग इस गैंग में शामिल हैं, उनकी तलाश में जुट गई है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर पूरे गैंग का पर्दाफाश कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें.
कानपुर में बीजेपी नेता और समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाया, वायरल हुआ वीडियो