Noida News: नोएडा के फेज 2 में हौजरी कॉम्पलेक्स (Hosiery Complax) के सामने सीवर की सफाई कर रहे 2 कर्मियों की मौत हो गई. यह मामला फेज 2 का है जहां 2 कर्मचारी एक रेडीमेड गारमेंट की कंपनी के सामने बने हुए सीवर की सफाई करने पहुंचे थे. लेकिन सीवर से निकलने वाली जहरीली गैस की चपेट में आने की वजह से एक की अस्पताल पहुंचने से पहले और एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?
दोनो ही कर्मचारी पिछले 3 महीने से सूरजपुर में किराए पर रह कर रेडीमेड गारमेंट्स कंपनी में काम कर रहे थे. सफाई कर्मचारियों की मौत के मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए फेज 2 थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि हौजरी कॉम्प्लेक्स के एक रेडीमेड गारमेंट्स कंपनी के बाहर 2 सफाई कर्मी जिनका नाम सोनू और श्याम बाबू है वो सफाई कर रहे थे, सोनू मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है, वहीं श्यामबाबू एटा का रहने वाला है.
Noida News: दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर के बाद एक में लगी आग, दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू
यह दोनों पिछले 3 महीने से रेडीमेड गारमेंट्स की कम्पनी में बतौर सफाई कर्मचारी काम कर रहे है. इसी तरह यह कंपनी के बाहर सीवर को साफ कर रहे थे, सफाई करने के लिए सीवर में उतरते ही जहरीली गैस की वजह से सोनू बेहोश हो गया. सोनू को बचाने के लिए जब श्यामबाबू सीवर में उतरा तो उसकी भी हालत खराब हो गई. इसके बाद उनके तीसरे साथी ने कंपनी के लोगों से मदद लेकर उन्हें बाहर निकाला.
अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत
सीवर से बाहर निकालने के बाद सोनू और श्यामबाबू को अस्पताल ले जाया गया, जहां सोनू को अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई और श्यामबाबू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके बाद शवों का पोस्मार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया. बता दे सीवर में हुई मौत का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं, इससे पहले साल 2019 में सलारपुर में 2 सफाई कर्मचारियों को सीवर में सफाई के दौरान मौत हो गई थी.
Etah News: पेट्रोल पंप पर फांसी के फंदे से लटका मिला कर्मचारी का शव, घरवालों ने लगाया ये आरोप